जहर पिया जीवन दिया, कितना उदार तू, कैलाश के निवासी, नमो बार बार हूँ, नमो बार बार हूँ।
आयो शरण तिहारी, भोले तार तार तू, आयो शरण तिहारी, शम्भू तार तार तू, भोले तार तार तू, कैलाश के निवासी, नमो बार बार हूँ।
भक्तो को कभी शिव,
तुने निराश ना किया, माँगा जिन्हें जो चाहा, वरदान दे दिया।
बड़ा हैं तेरा दायजा, बड़ा दातार तू, बड़ा दातार तू।
आयो शरण तिहारी, भोले तार तार तू, कैलाश के निवासी, नमो बार बार हूँ, नमो बार बार हूँ।
आयो शरण तिहारी,
New Bhajan 2023 Lyrics in Hindi
शम्भू तार तार तू, भोले तार तार तू, तार तार तू, कैलाश के निवासी, नमो बार बार हूँ, नमो बार बार हूँ।
बखान क्या करू, मैं राखो के ढेर का, चपटी भभूत में हैं, खजाना कुबेर का, हैं गंग धार मुक्ति द्वार, ओंकार तू, ओंकार तू, आयो शरण तिहारी,
भोले तार तार तू।
क्या क्या नहीं दिया, हम क्या प्रमाण दे, बस गए त्रिलोक, शम्भू तेरे दान से, ज़हर पिया जीवन दिया, कितना उदार तू, कितना उदार तू, कितना उदार तू, आयो शरण तिहारी, भोले तार तार तू।
तेरी कृपा बिना ना, हींले एक भी अनु, लेते हैं स्वास तेरी, दया से कनु कनु, कहे दास एक बार, मुझको निहार तू, आयो शरण तिहारी, भोले तार तार तू।
Jehar Piya Jiwan Diya Kitna Udaar Tu | जहर पिया जीवन दिया कितना उदार तू| Shiv Bhajan sawn Special