तीन लोक का दाता है, जो भी मेरे शिव की महिमा, प्रेम भक्ति से गाता है, पावन नगरी उज्जैनी में, क्षिप्रा तट है धाम, जपले महाकाल का नाम, तेरे बनेंगे बिगड़े काम।
New Bhajan 2023 Lyrics in Hindi
क्षिप्रा माँ के पावन तट पर, हर हर शिव शिव गाऊँ, भक्तो और संतो के बिच में, शिव की धुनी रमाऊँ, एक बार शिव प्रेम से बोलो, मिल जाए आराम, जपले महाकाल का नाम, तेरे बनेंगे बिगड़े काम।
नाम तू जपले सुमिरन करले, शिव की महिमा गाले, मुक्ति तुझको मिल जाएगी, शिव का ध्यान लगाले, महाकाल के श्री चरणों में, बसते चारो धाम, जपले महाकाल का नाम, तेरे बनेंगे बिगड़े काम।
Japle mahankal ka naam |Singer - Krishna Rajput |जपले महाकाल का नाम| Latest new mahankal raja bhajan