कहे कन्हैया सुन मेरी मैया

श्रीकृष्ण और राधा की प्रेम कहानी हिंदू धर्म की सबसे लोकप्रिय कहानियों में से एक है। यह कहानी प्रेम, भक्ति और आत्म-साक्षात्कार का एक प्रतीक है। राधा और कृष्ण बचपन से ही एक दूसरे के साथ खेलते रहे। वे एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त और प्रेमी थे। उनके बीच का प्रेम बहुत गहरा और पवित्र था।

कहे कन्हैया सुन मेरी मैया

कहे कन्हैया, सुन मेरी मैया,
मान ले मेरी बात,
शादी करवा दे री,
राधा रानी के साथ।

दूल्हा बना दे, सेहरा सजा दे,
अपने कन्हैया को,
दिल से दुआ दे,
बैंड बजेगा ढोल बजेगा,
जाएगी बारात,
शादी करवा दे री,
राधा रानी के साथ।

सास बनेगी, राज करेगी,
अपनी बहू पे मैया,
नाज़ करेगी,
और ना कोई ना लाएगी,
राधा सी सौगात,
शादी करवा दे री,
राधा रानी के साथ।

मैं हूँ राधे का मैया, राधा है मेरी,
पर मुझको चहिए मैया,
सहमति तेरी,
भक्तों मिलके सगुन पठा दो,
नंद बाबा के साथ,
शादी करवा दे री,
राधा रानी के साथ।

कहे कन्हैया, सुन मेरी मैया,
मान ले मेरी बात,
शादी करवा दे री,
राधा रानी के साथ।
 


"सुनो ससुर जी " फिल्मी तर्ज न्यू भजन | शादी करवा दे री | बैंड बजेगा | #Mukesh_Kumar_Meena_Bhajan
Next Post Previous Post