करता हूँ मैं तो चाकरी खाटू के श्याम की

करता हूँ मैं तो चाकरी खाटू के श्याम की

सूरत सलोनी श्याम की,
दिल में मेरे बसी,
करता हूँ मैं तो चाकरी,
खाटू के श्याम की,
सूरत सलोनी श्याम की,
दिल में मेरे बसी,
करता हूँ मैं तो चाकरी,
खाटू के श्याम की।

होता नहीं है प्रेम का सौदा,
है दर पे श्याम,
रीझे है भाव से हरि,
बनते हैं सबके काम,
बनते हैं सबके काम,
रिश्तो की डोर श्याम से,
जुड़ती यूही नहीं,
सूरत सलोनी श्याम की,
दिल में मेरे बसी,
करता हूँ मैं तो चाकरी,
खाटू के श्याम की।

लाखों की भीड़ में,
यहां रिश्ते बड़े अजीब,
कहने को साथ हैं खड़े,
दिखता कोई नहीं,
दिखता कोई नहीं,
रिश्ता अगर हो श्याम से,
लगती कमी नहीं,
सूरत सलोनी श्याम की,
दिल में मेरे बसी,
करता हूँ मैं तो चाकरी,
खाटू के श्याम की।

सरल जुड़ा हूँ श्याम से,
भक्तो करो यकीन,
देता है साथ सांवरा,
होती फिकर नहीं,
होती फिकर नहीं,
चलता है आगे साथ ये,
भटकूं ना मैं कभी,
सूरत सलोनी श्याम की,
दिल में मेरे बसी,
करता हूँ मैं तो चाकरी,
खाटू के श्याम की।




Surat Saloni Shyam Ki | Shyam Bhajan | Parveen Aggarwal | करता हूँ मैं तो चाकरी खाटू के श्याम की
Next Post Previous Post