करूँ माँ तेरी आराधना

करूँ माँ तेरी आराधना

सपने संजोकर लाया तेरे दर पर,
सपने सँजोकर लाया तेरे दर पर,
करूँ माँ तेरी आराधना,
सफल कर मेरी साधना,
करूँ माँ तेरी आराधना।

बिना तेरी दया के जगत में,
मिलता कुछ नहीं माता,
दर दर भटके प्राणी,
पर हाथ कभी कुछ नहीं आता,
आया हूँ दरबार में मैया,
छोड़ सभी मैं कामना,
करू माँ तेरी आराधना,
करूँ माँ तेरी आराधना।

तू तो सर्व अंतर्यामी है माता,
छुपा नहीं है कुछ भी तुझसे,
मैं जड़ अज्ञानी योगभ्रष्ट माँ,
दया करके रुष्ट ना हो मुझसे,
कृपा करो हे मात भवानी,
स्वीकार करो मेरे मन की भावना,
करू में तेरी आराधना,
करू में तेरी आराधना।

जय माँ अम्बे,
आया हूँ मैं माँ,
आया हूँ मैं माँ बड़ी आस लगाके,
धन्य हुआ मैं तेरे पास में आ के।

निर्धन में नहीं अरु शक्ति,
करता हूं बस माँ तेरी भक्ति,
फूल चढ़ावा चुनरिया सारी,
बस में नहीं माँ ये सब हमारी।



LATEST MATA DEVI BHAJAN | KARU MAA TERI AARADHNA | Devi Maa Ke Madhur Bhajan
Next Post Previous Post