केवट राम का भक्त है लिरिक्स Kevat Ram Ka Bhakt Hai Lyrics


Naye Bhajano Ke Lyrics

केवट राम का भक्त है लिरिक्स Kevat Ram Ka Bhakt Hai Lyrics

केवट राम का भक्त है,
दोनों चरणों को धोना पड़ेगा,
दोनों चरणों को धोना पड़ेगा,
जल सरयू का गहरा भी है,
पार उसको लगाना पड़ेगा,
केवट राम का भक्त है,
दोनों चरणों को धोना पड़ेगा,
दोनों चरणों को धोना पड़ेगा।

श्रद्धा जितनी भी राम से हो,
उसको सौगात उतना मिलेगा,
भूल जीवन में गलती से हो तो,
राम का नाम लेना पड़ेगा,
केवट राम का भक्त है,
दोनों चरणों को धोना पड़ेगा,
दोनों चरणों को धोना पड़ेगा।

है वनवास जाना तो क्या,
मार्ग जंगल का मुश्किल तो क्या,
साथ भाई का हरदम मिले तो,
माई सीता को लाना पड़ेगा,
केवट राम का भक्त है,
दोनों चरणों को धोना पड़ेगा,
दोनों चरणों को धोना पड़ेगा।

सीता कष्टों को झेले तो है,
सुख दुख की सहेली भी है,
पिता का वचन भी तो है,
इसे हर पल निभाना पड़ेगा,
केवट राम का भक्त है,
दोनों चरणों को धोना पड़ेगा,
दोनों चरणों को धोना पड़ेगा।
 



केवट राम का भक्त है दोनों चरणों को धोना पड़ेगा ~ सिंगर अनुजा भारती ~ तबला वादक रामध्यान गुप्ता

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url