किशोरी लाडली श्यामा, तुम्हारी याद आती है, किशोरी लाडली श्यामा, तुम्हारी याद आती है, तुम्हारी याद आती है, विरह की आग श्यामा जु, हमें पल पल जलाती है, किशोरी लाडली श्यामा, तुम्हारी याद आती है।
मेरी आँखों के रस्ते से, मेरे दिल में उतर आयें,
मेरी आँखों के रस्ते से, मेरे दिल में उतर आयें, बना लो आशियाँ अपना, तो मोहन भी चले आयें, करो रोशन अँधेरा है, ना दीपक है ना बाती है, तुम्हारी याद आती है, किशोरी लाडली श्यामा, तुम्हारी याद आती है।
तुम्हे बस याद करना ही, मेरे जीवन का मकसद है,
New Bhajan 2023 Lyrics in Hindi
तुम्हे बस याद करना ही, मेरे जीवन का मकसद है, मरु महलों की चोखट पर, मेरे जीवन की वो हद है, मिला लो बिंदु सिन्धु में, मुझे माया सताती है, तुम्हारी याद आती है, किशोरी लाडली श्यामा, तुम्हारी याद आती है।।
तेरो बरसानो है निको, ना जाकर लौट कर आयें,
तेरो बरसानो है निको, ना जाकर लौट कर आयें, करे जब माधुरी झांकी, तो आँखे भी छलक जायें, हरिदासी को दुनिया में, कोई भी शय ना भाती है, तुम्हारी याद आती है, किशोरी लाडली श्यामा, तुम्हारी याद आती है।
किशोरी लाडली श्यामा, तुम्हारी याद आती है, तुम्हारी याद आती है, विरह की आग श्यामा जु, हमें पल पल जलाती है, किशोरी लाडली श्यामा, तुम्हारी याद आती है।
किशोरी लाड़ली श्यामा तुम्हारी याद आती है !! Krishna Latest Bhajan !! Sadhvi Purnima Ji