महाकाल तेरा नाम लिरिक्स


Naye Bhajano Ke Lyrics

महाकाल तेरा नाम लिरिक्स

महाकाल तेरा नाम,
तो कमाल कर गया,
मैं तो जपते जपते,
मालामाल हो गया।

जबसे लागी लगन तुमसे,
शंकर छूटी है मोह माया,
सारी दुनिया को छोड़ के,
बाबा मैं तेरे दर आया,
जबसे दर तेरे आया,
धमाल हो गया,
मैं तो जपते जपते,
मालामाल हो गया,
महाकाल तेरा नाम,
तो कमाल कर गया।

मन के मंदिर में तू ही है,
जोगिया तू ही है घट घट में,
गम में तू ही है,
खुशियों में तू ही,
तू ही है संकट में,
मेरे जीवन में तेरा,
ख़याल हो गया,
मैं तो जपते जपते,
मालामाल हो गया,
महाकाल तेरा नाम,
तो कमाल कर गया।
 



महाकाल तेरा नाम | Mahakaal Tera Naam | महाकालेश्वर लेटेस्ट भजन 2023 | Vivek Prajapati | Full HD
Next Post Previous Post