मैया तेरे दर दीवाने आए है

मैया तेरे दर दीवाने आए है लिरिक्स

नई सदी की खुशियां पाने आए है,
मैया तेरे दर दीवाने आए है।

पिछले बरस तुमने मुझसे,
वादा किया था आद भवानी,
वादा किया था आद भवानी,
चेहरे पे मुस्काने दूंगी,
ले लूंगी आंखों का पानी,
तुझको उसकी याद दिलाने आए है,
मैया तेरे दर दीवाने आए है।

तेरी कृपा की गंगा से,
एक बूंद हमको मिल जाए,
सूखे हुए दिलों की बगिया,
तेरी दया से मां खिल जाए,
जन्म जन्म की प्यास बुझाने आए है,
मैया तेरे दर दीवाने आए है।

ये सारा संसार भवानी,
तेरे चरणों का है पुजारी,
खाली झोली भरदे सबकी,
मांग रहे ही दया तुम्हारी,
हम ललित फरियाद सुनाने आए है,
मैया तेरे दर दीवाने आए है।
 


Nayi Sadi Ki Khusiyan Paane Aaye Hain Devi Bhajan [Full Video Song] I Vaishno Maa
Next Post Previous Post