महिमा बरसा दे प्रभु लिरिक्स

महिमा बरसा दे प्रभु लिरिक्स

महिमा बरसा दे प्रभु,
महिमा बरसा दे प्रभु,
महिमा बरसा दे,
आया हूँ तेरे द्वार को।

स्तुति आराधना मैं,
करता रहूँ मैं येशु,
उंचा करूँ तेरे नाम को।

तू है मेरा रखवाला,
मेरी जिंदगी थी अंधकार में,
तूने दी उजाला,
तूने मुझको संभाला,
पड़ी रही पापों में,
तूने मुझको ही निकाला।

मेरे जिंदगी में तू ही,
तमन्ना लेके जो आया,
मेरे पाप के कारण,
कृस पे तू चढ़ गया,
कैसे भूलुं मैं येशु,
कैसे भूलूं मैं,
तेरा वो उपकार को,
कृस पर चढ़ के,
तूने दिखा दिया अपने,
तेरा गहरे प्यार को,
तू है मेरा रखवाला।

मार्ग तू है मेरा येशु,
जीवन भी मेरा येशु,
शांति देने वाला तू है,
मुक्ति देनेवाला तू,
हरदम चलू मैं येशु,
हरदम चलू मैं,
तेरे ही तेरे मार्ग पर,
ऐसे ही चलता रहूं,
कभी ना रुक ना जाऊं,
मुझको ये लगता है डर,
तू है मेरा रखवाला।
 



Mahima Barsade Prabhu New Jesus Song / Amir Kumar Digal / Rabin Digal
Next Post Previous Post