मत कर तू अभिमान रे बन्दे लिरिक्स
मत कर तू अभिमान रे बन्दे,
मत कर तू अभिमान रे बन्दे,
झूठी तेरी शान रे,
मत कर तू अभिमान।
तेरे जैसे लाखों आए,
लाखों इस माटी ने खाए,
रहा ना नाम निशान रे बन्दे,
मत कर तू अभिमान,
मत कर तू अभिमान रे बन्दे।
झूठी माया झूठी काया,
वो तेरा जो हरि गुण गाया,
जप ले हरि का नाम रे बन्दे,
मत कर तू अभिमान,
मत कर तू अभिमान रे बन्दे।
माया का अन्धकार निराला,
बाहर उज्जला भीतर काला,
इसको तू पहचान रे बन्दे,
मत कर तू अभिमान,
मत कर तू अभिमान रे बन्दे।
तेरे पास है हीरे मोती,
मेरे मन मंदिर में ज्योति,
कौन हुआ धनवान रे बंदे,
मत कर तू जैसी अभिमान,
मत कर तू अभिमान रे बन्दे।
Mat Kar Tu Abhiman Re Bande
New Bhajan 2023 Lyrics in Hindi