मेरा वजूद माँ आपसे ही तो है

मेरा वजूद माँ आपसे ही तो है

इस जहां में मेरा वजूद,
माँ आपसे ही तो है,
सुखों की छांव धूप,
माँ आपसे ही तो है,
आपसे ही तो है माँ,
आपसे ही तो है।

मेरे जीवन में छाई बहार,
खुशियों भरा आपसे ही,
तो है मेरा संसार,
ममता भरे आँचल तले,
माँ मिले प्यार भरपूर,
राजीव को ना कीजिए,
कभी चरणों से अपने दूर,
माँ मुझ पर तरस खाइए,
ना मुझे तरसाइए,
देकर दर्शन माँ मुझे,
अपने चरणों में बसाइए,
मिलते सुख संतोष सब,
आपके जाप से ही तो है,
सुखों की छांव धूप,
माँ आपसे ही तो है,
आपसे ही तो है।

इस जहां में मेरा वजूद,
माँ आपसे ही तो है,
सुखों की छांव धूप,
माँ आपसे ही तो है,
आपसे ही तो है माँ,
आपसे ही तो है।
 



HAR GHADI SUMIRAN TUMHARA
Next Post Previous Post