मेरे कान्हा आने वाले है

मेरे कान्हा आने वाले है

फूलों से सजा दो गोकुल को,
मेरे कान्हा आने वाले हैं,
कोई काजल की दिव्या ले आओ,
कोई काला धागा ले आओ,
कहीं नजर ना लग जाए लाला को,
मेरे कान्हा आने वाले हैं।
 
कोई चंदन का पालना ले आओ,
रेशम की डोरी लगा लाओ,
फूलों से इसे सजा लाओ,
मेरे कान्हा आने वाले हैं।

मखमल का बिछोना डलवा दो,
यामैं चांद सितारे लगवादो,
यशोदा के अंगना डलवा दो,
मेरे कान्हा आने वाले हैं।

कोई सोने का लोटा ले आओ,
चांदी की थाली ले आओ,
लाल के चरण धूला जाओ,
मेरे कान्हा आने वाले हैं।

कोई झांज मजीरा ले आओ,
कोई ढोलक चिमटा ले आओ,
कोई मंगल गीत सुना जाओ,
मेरे कान्हा आने वाले हैं।

कोई नंद महल को सजा जाओ,
कोई घी के दीप जला जाओ,
कोना कोना उजियाला हो,
मेरे कान्हा आने वाले हैं।


Next Post Previous Post