मिलन आज तक था हमारा तुम्हारा
मिलन आज तक था हमारा तुम्हारा,
रही ज़िन्दगी तो मिलेंगे दोबारा,
रही ज़िन्दगी तो मिलेंगे दोबारा,
मिलन आज तक था हमारा तुम्हारा।
अरमानों के दिप जले है,
हमको सच्चे भक्त मिले है,
फिर कब मिलेगा ऐसा नजारा,
रही ज़िन्दगी तो मिलेंगे दोबारा,
मिलन आज तक था हमारा तुम्हारा।
सब भक्तों से मेरा कहना,
भूल चूक की माफ़ी देना,
तुमसे बिछुड़ना ना हमको गवारा,
रही ज़िन्दगी तो मिलेंगे दोबारा,
मिलन आज तक था हमारा तुम्हारा।
कथा श्रवण को भूल ना जाना,
प्रभु चरणों में ध्यान लगाना,
इसी से बनेगा मुकद्दर तुम्हारा,
रही ज़िन्दगी तो मिलेंगे दोबारा,
मिलन आज तक था हमारा तुम्हारा।
मिलन आज तक था हमारा तुम्हारा,
रही ज़िन्दगी तो मिलेंगे दोबारा,
रही ज़िन्दगी तो मिलेंगे दोबारा,
मिलन आज तक था हमारा तुम्हारा।
Agar ye bhajan sun kar aansu na aa jaye to kahna(कन्हैया का भाव विभोर भजन)
New Bhajan 2023 Lyrics in Hindi