राधे कर बदलाँ दी छां के

राधे कर बदलाँ दी छां के

राधे कर बदलाँ दी छां के,
आज मेरे श्याम ने आना,
राधे कर बदलाँ दी छां के,
आज मेरे श्याम ने आना,
नी मैं छम छम नाच्दी फिराँ के,
आज हाराँ वाले ने आना।

जदो मेरे हाराँ वाले,
कुटिया तो चल पए ,
ओदो चल पई ठंडी हवा,
कि आज मेरे श्याम ने आना,
ओ राधे कर बदलाँ दी छां के,
आज मेरे श्याम ने आना।

जदो हाराँ वाले साड्ड़ी,
गली विच आ गये,
मैं तां फुल बरसान्दी फिराँ,
के आज मेरे शाम ने आना,
ओ राधे कर बदलाँ दी छां के,
आज मेरे श्याम ने आना।

जदों मेरे हाराँ वाले,
सिंहासन ते बह गये,
मै ता संगता बुलादी फिराँ,
के आज मेरे शाम ने आना,
ओ राधे कर बदलाँ दी छां के,
आज मेरे श्याम ने आना।

जदो मेरे हाराँ वाले,
वचन फरमानदे ने,
मैं ताँ चर्नी शीश धरा,
कि आज मेरे शाम ने आना,
ओ राधे कर बदलाँ दी छां के,
आज मेरे श्याम ने आना।
 



SSDN:-राधे कर बदलाँ दी छां के आज मेरे शाम ने आना | Krishna bhajan 2023 | Anandpur bhajan| Radha Rani
Next Post Previous Post