रख ले सेवादार सांवरे

रख ले सेवादार सांवरे

रख ले सेवादार सांवरे,
रख ले सेवादार,
तेरे धाम की मैं करूँ चाकरी,
बनके तेरा दास,
रख ले सेवादार सांवरे,
रख ले सेवादार।

सुन्दर सुन्दर फूलों से मैं,
तुझको रोज़ सजाऊँ,
हाँ तुझको रोज़ सजाऊँ,
इत्तर की खुशबू से,
बाबा दर तेरा महकाऊं,
हाँ दर तेरा महकाऊं,
तेरे धाम की मैं करूँ चाकरी,
बनके तेरा दास सांवरे,
रख ले सेवादार सांवरे,
रख ले सेवादार।

आँखों के आंसू मैं बाबा,
तुझको भेंट चढ़ाऊँ,
हाँ तुझको भेंट,
मीठे मीठे भजनो से मैं,
तुझको रोज़ रिझाऊं,
हाँ तुझको रोज़ रिझाऊं,
मन मंदिर में तेरा वास है,
दूजा न कोई और सांवरे,
रख ले सेवादार सांवरे,
रख ले सेवादार।

खाटू की पावन गलियों में,
गूँज रहा जैकारा,
इस दुनिया में बाबा तू ही,
हारे का है सहारा,
बिन मांगे ही सब कुछ देता,
करदे ये उपकार सांवरे,
रख ले सेवादार सांवरे,
रख ले सेवादार।

तेरी किरपा हो जाये तो,
कीर्तन मैं करवाऊं,
हाँ कृतं मैं करवाऊं,
तुझको छप्पन भोगों से,
मैं बाबा भोग लगाऊं,
हाँ बाबा भोग लगाऊं,
मोरछड़ी का झाड़ा बाबा,
मुझपे फेहरा दे सांवरे,
रख ले सेवादार सांवरे,
रख ले सेवादार।
 



रख ले सेवादार | Rakh Le Sewadaar | Khatu Shyam Latest Bhajan | by Tezi Brothers | Full HD
Next Post Previous Post