रक्षाबंधन की बधाई लिरिक्स

रक्षाबंधन की बधाई लिरिक्स

रक्षा का बंधन बंधवाएँगे,
आज बहनों से भाई,
खुशियों की मंगल घड़ी आई,
रक्षाबंधन की बधाई।

बहनें बाँधेंगी भैया को राखी,
खाएँगे भाई कसम रक्षा की,
प्रेम का त्योहार है रक्षाबंधन,
खूब बंटेगी मिठाई।

भाई बहनों का,
अटूट है ये बंधन,
इसीलिये मिलकर,
मनाते रक्षाबंधन,
बहन की कीमत उनसे पूछो,
सूनी है जिनकी कलाई।

भाई बहनों को हैं उपहार देते,
उपहार के रूप में प्यार देते,
भाई की ख़ातिर बहनें भी,
मोहित कर लेती जग से लड़ाई।
 


Rakhi Special 2023 । रक्षाबंधन की बधाई । Raksha Bandhan Ki Badhai । Mohit Sai Ji (Ayodhya)
Next Post Previous Post