सताओ ना हमें लोगो हमें दिल की बीमारी

सताओ ना हमें लोगो हमें दिल की बीमारी है

सताओ ना हमें लोगो,
हमें दिल की बीमारी है
सताओ ना हमें लोगो,
हमें दिल की बीमारी है,
हमारा वैद्य दुनिया में,
वो बाँके बिहारी है,
सताओ ना हमें लोगो,
हमें दिल की बीमारी है।

उसी ने दर्द दे कर,
मेरा ये हाल कर डाला,
लगाया रोग अब ऐसा,
मुझे बेहाल कर डाला,
दवा देगा वही आके,
उसी की इंतज़ारी है,
सताओ ना हमें लोगो,
हमें दिल की बीमारी है।

मेरे अपनों में है मोहन,
मेरे सपनों में हैं मोहन,
जिधर भी देखती हूँ मैं,
नज़र आते हैं मनमोहन,
उसी के नाम की देखो,
चढ़ी मुझको खुमारी है,
सताओ ना हमें लोगो,
हमें दिल की बीमारी है।

यही गम है की अब तक,
देखने वो क्यू नहीं आया,
हुयी क्या भूल हमसे,
श्याम ने जो मुझको बिसराया,
नहीं मारा नहीं छोड़ा,
गजब का वो शिकारी है,
सताओ ना हमें लोगो,
हमें दिल की बीमारी है।

दिखा जलवा लगा कर रोग,
जाने कहाँ गया दिलबर,
ना दिल की दिल में रह जाये,
ज़रा तो देख लो आ कर,
नब्ज एक बार तो देखो,
यही विनती हमारी है,
सताओ ना हमें लोगो,
हमें दिल की बीमारी है।

सताओ ना हमें लोगो,
हमें दिल की बीमारी है,
हमारा वैद्य दुनिया में,
वो बांके बिहारी है,
सताओ ना हमें लोगो,
हमें दिल की बीमारी है।
 

Satao Na Hume Logo Hume Dil Ki Bimari Hai "Latest Krishna Sad Song 2014"
Next Post Previous Post