शांति का राजा यीशु तु ही है


Naye Bhajano Ke Lyrics

शांति का राजा यीशु तु ही है लिरिक्स

शांति का राजा यीशु तु ही है,
शांति का राजा यीशु तु ही है,
मुक्तिदाता यीशु तु ही है,
संकट में सहारा यीशु तु ही है,
दुनिया में हमारा यीशु तु ही है।

तु ही ज़िन्दगी है तु ही रोशनी,
तु ही आरज़ू है तु ही हर खुशी,
तेरा आसमा तेरी ये जमीन,
तु है ज़िन्दगी में,
फिर क्या है कमी।

यीशु तेरा नाम,
सब से है महान,
दुनिया में कोई नही,
है तेरे समान।

टूटे दिल की तो,
तु ही आस है,
क्या गम है हमें,
तु जो पास है,
तुझ पर ही हमारा,
ये विश्वास है,
इस दुनिया में तू,
सबसे खास है।

यीशु तेरा नाम,
सब से है महान,
दुनिया में कोई नही,
है तेरे समान।
 



Shanti ka raja Lyrics(Christian song)Gopal, Ankur & Anand masih
Next Post Previous Post