श्री राधे गोविन्दा गोपाल भजन

श्री राधे गोविन्दा गोपाल Shri Radhey Govinda Gopal

श्री राधे गोविन्दा गोपाल,
राधा वर माधव हरे,

मोरमुकुट सिर पेच विराजे,
कानन में कुण्डल छविछाजे,
ठोड़ी पै हीरा लाल,
राधा वर माधव हरे।

बड़ी बड़ी अंखियन कजरा सोहे,
लाल अधर लाली मन मोहे,
गल वैजन्ती माल,
राधा वर माधव हरे।

मीठी मीठी वंशी बजावै,
देखूं तो जियरा ललचावै,
बड़े गजब की चाल,
राधा वर माधव हरे।

यमुना किनारे कदमन छैया,
श्याम चरावत डोलै गैया,
संग सोहे ब्रज ग्वाल,
राधा वर माधव हरे।

सदा संग वषभानु दुलारी,
श्रीराधा प्राणन ते प्यारी,
रंग रंगीली बाल,
राधा वर माधव हरे।


भजन- राधे गोविन्दा गोपाल- radhe govinda gopal pujya Shri Jugal kishor das ji maharaj.
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post