ए मेरे वतन के लोगो, तुम खूब लगा लो नारा, ये शुभ दिन है हम सब का, लहरा लो तिरंगा प्यारा।
वंदे मातरम वंदे मातरम, वंदे मातरम वंदे मातरम।
यहाँ वहाँ सारा जहां देख लिया है, कहीं भी तेरे जैसा कोई नहीं है, अस्सी नहीं सौ दिन दुनिया घूमा है, नहीं कहीं तेरे जैसा कोई नहीं, मैं गया जहाँ भी, बस तेरी याद थी,
जो मेरे साथ थी, मुझको तड़पाती रुलाती, सबसे प्यारी तेरी सूरत, प्यार है बस तेरा प्यार ही, माँ तुझे सलाम, माँ तुझे सलाम, मम्मा तुझे सलाम, वंदे मातरम, वंदे मातरम वंदे मातरम, वंदे मातरम वंदे मातरम।
ये जो देश है तेरा, स्वदेश है तेरा, तुझे है पुकारा,
New Bhajan 2023 Lyrics in Hindi
ये वो बंधन है, जो कभी टूट नहीं सकता, ये जो देश है तेरा, स्वदेश है तेरा,
ऐ वतन मेरे वतन, ऐ वतन मेरे वतन, तू ही मेरी मंजिल, पहचान तुझी से, तू ही मेरी मंजिल, पहचान तुझी से, पहुंचू मैं जहां भी, मेरी बुनियाद रहे तू, पहुंचू मैं जहां भी,
मेरी बुनियाद रहे तू, ऐ वतन वतन मेरे, आबाद रहे तू, मैं जहाँ रहूँ जहाँ में याद रहे तू, ऐ वतन मेरे वतन, ऐ वतन मेरे वतन, ऐ वतन मेरे वतन, ऐ वतन मेरे वतन।