स्वतंत्रता दिवस सॉन्ग मैशअप

स्वतंत्रता दिवस सॉन्ग मैशअप

ए मेरे वतन के लोगो,
तुम खूब लगा लो नारा,
ये शुभ दिन है हम सब का,
लहरा लो तिरंगा प्यारा।

वंदे मातरम वंदे मातरम,
वंदे मातरम वंदे मातरम।

यहाँ वहाँ सारा जहां देख लिया है,
कहीं भी तेरे जैसा कोई नहीं है,
अस्सी नहीं सौ दिन दुनिया घूमा है,
नहीं कहीं तेरे जैसा कोई नहीं,
मैं गया जहाँ भी,
बस तेरी याद थी,
जो मेरे साथ थी,
मुझको तड़पाती रुलाती,
सबसे प्यारी तेरी सूरत,
प्यार है बस तेरा प्यार ही,
माँ तुझे सलाम,
माँ तुझे सलाम,
मम्मा तुझे सलाम,
वंदे मातरम,
वंदे मातरम वंदे मातरम,
वंदे मातरम वंदे मातरम।

ये जो देश है तेरा,
स्वदेश है तेरा,
तुझे है पुकारा,
ये वो बंधन है,
जो कभी टूट नहीं सकता,
ये जो देश है तेरा,
स्वदेश है तेरा,

ऐ वतन मेरे वतन,
ऐ वतन मेरे वतन,
तू ही मेरी मंजिल,
पहचान तुझी से,
तू ही मेरी मंजिल,
पहचान तुझी से,
पहुंचू मैं जहां भी,
मेरी बुनियाद रहे तू,
पहुंचू मैं जहां भी,
मेरी बुनियाद रहे तू,
ऐ वतन वतन मेरे,
आबाद रहे तू,
मैं जहाँ रहूँ जहाँ में याद रहे तू,
ऐ वतन मेरे वतन,
ऐ वतन मेरे वतन,
ऐ वतन मेरे वतन,
ऐ वतन मेरे वतन।

ओहोरोहो तोबो,
अहोबन प्रोचरितो,
शुनि तोबो उदारो बानी,
हिंदू बुद्दो शिख,
जीनो पारशिको,
मुसोलमन क्रिसतानी,
पुरोब पॉशचिम ऐश,
तोबो शिंघोशोनो पाशे,
प्रेमहार होय गाथा,
जोनो गोनो ओइको,
बिधायोको जोयो हे,
भरोतो भग्गो बिधाता,
जोयो हे जोयो हे जोयो हे,
जोयो जोयो जोयो जोयो हे।
 


स्वतंत्रता दिवस सॉन्ग मैशअप 2023 | नई देशभक्ति गाना 2023 | Tune Lyrico हिन्दी
Next Post Previous Post