सब देवों ने फूल बरसाए महाँराज भजन

सब देवों ने फूल बरसाए महाँराज गज़ानन आए

 
सब देवों ने फूल बरसाए महाँराज गज़ानन आए

सब, देवों ने, फूल बरसाए,
महाँराज, गज़ानन आए ॥
महाँराज, गज़ानन आए ॥
सब, देवों ने, फूल बरसाए...

देवा, कौन, तुम्हारी माता ॥
और, किस के, लाल कहाए,
महाँराज, गज़ानन आए ।
सब, देवों ने, फूल बरसाए...

प्रभु, गौरां, जी है मेरी माता ॥
शिव, शंकर के, लाल कहाए,
महाँराज, गज़ानन आए ।
सब, देवों ने, फूल बरसाए...

देवा, कैसी, तुम्हारी पूजा ॥
प्रभु, किस का, भोग लगाए,
महाँराज, गज़ानन आए ।
सब, देवों ने, फूल बरसाए...

प्रभु, दीप, धूप तेरी पूजा ॥
मोदक, का भोग, लगाए,
महाँराज, गज़ानन आए ।
सब, देवों ने, फूल बरसाए...

प्रभु, क्या है, तुम्हारा वाहन ॥
तुम, कहाँ पे, प्रथम कहाए,
महाँराज, गज़ानन आए ।
सब, देवों ने, फूल बरसाए...

प्रभु, मूशक, तुम्हारा वाहन ॥
धरती, पर, प्रथम कहाए,
महाँराज, गज़ानन आए ।
सब, देवों ने, फूल बरसाए...

देवा, कौन, तुम्हारे प्रियत्तम ॥
और, किस संग, व्याह रचाए,
महाँराज, गज़ानन आए ।
सब, देवों ने, फूल बरसाए...

शुभ, लाभ, हमारे प्रियत्तम ॥
रिद्धि, सिद्धि, संग, व्याह रचाए,
गोकुल में, कन्हईया आए ।
सब, देवों ने, फूल बरसाए...



गणेश भजन || सब देवों ने फूल बरसाये || Sab devo ne phool barsaye

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Title - Sab devo ne phool barsaye
Artist - Vanshika Sharma
Singer - Aarti
Banjo / Keyboard - Naresh Pahal

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post