तकदीर वाले हैं जो, माँ की करे भक्ति, तकदीर वाले हैं जो, माँ की करे भक्ति, भगवान मिल जाये, मैया नही मिलती।
ब्रह्मा ने लिख डाला,
विष्णु ने लिख डाला, मैया के बारे में, शिव जी ने लिख डाला, महिमा मेरी मैया की, पूरी नही होती, तकदीर वाले हैं जो, माँ की करे भक्ति।
New Bhajan 2023 Lyrics in Hindi
बेटा बदल जाये, माँ नही बदलती, बेटे का दुख देख के, माँ के आंसू निकले, इक पल मेरे माँ की, नजरे नही हटती, तकदीर वाले हैं जो, माँ की करे भक्ति।
मैया के चरणों में, अपना ठिकाना हो, बनवारी आँचल में, जीवन बिताना हो, तकदीर वाले हैं जो, माँ की करे भक्ति।
तकदीर वाले हैं जो माँ की करे भक्ति | Taqdeer Wale Hain Jo Maa Ki Karein Bhakti | Mata Ke Bhajan
नवरात्रि, जो कि नौ रातों और नौ दिनों का उत्सव है, हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण त्योहार है। यह देवी दुर्गा की पूजा के लिए समर्पित है, जो शक्ति और स्त्रीत्व का अवतार हैं। नवरात्रि के दौरान, भक्त देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा करते हैं, जो विभिन्न गुणों और शक्तियों का प्रतिनिधित्व करते हैं।