तेरे नाम से मिलती है चंगाई

तेरे नाम से मिलती है चंगाई

तेरे नाम से मिलती है चंगाई,
तेरे नाम से मिलती है आजादी,
तू जो मिला तो मिल गयी,
जिंदगी ऐ मसीह,
तेरे नाम से मिलती है चंगाई,
तेरे नाम से मिलती है आजादी।

तेरे नाम से मिलती है चंगाई,
तेरे नाम से मिलती है आजादी।

पूरा का पूरा खाली था मैं,
तूने भर दिया मुझे,
अपने सामर्थ से।

तू जो मिला तो मिल गयी,
जिंदगी ऐ मसीह,
तेरे नाम से मिलती है चंगाई,
तेरे नाम से मिलती है आजादी।

तेरे नाम से मिलती है चंगाई,
तेरे नाम से मिलती है आजादी।

दीवाना हूँ तेरे प्यार का,
येशु मसीह,
खोना चाहूँ तेरे प्यार में,
डूबना चाहूँ तेरे प्यार में,
तैरना चाहूँ तेरे प्यार में,
येशु मसीह,
तेरे नाम से मिलती है चंगाई,
तेरे नाम से मिलती है आजादी।

तेरे नाम से मिलती है चंगाई,
तेरे नाम से मिलती है आजादी।

बन गया मैं जोगी,
बन गया मैं जोगी,
बन गया मैं जोगी,
येशु मसीह का।
 



2023 Hindi worship song | Tere Naam Se | Official music video | 4k
Next Post Previous Post