तू राधे राधे गाले, और झूम ले मस्ती में, छोटा सा घर बना ले, गोविन्द की बस्ती, तु राधे राधे गाले, और झूम ले मस्ती में।
दीवानों आ के देखो, क्या धूम मच रही है,
राधा के नाम की अब, ये धारा बह रही है, आ झूम झूम के अब, ये कहते है मस्ती में, छोटा सा घर बना ले, गोविन्द की बस्ती, तु राधे राधे गाले, और झूम ले मस्ती में।
New Bhajan 2023 Lyrics in Hindi
श्यामा के दर पे आके, कोई ना जाए खाली, करके कृपा किशोरी, भर देगी झोली खाली, तुझको सुकुन मिलेगा, श्री राधे की मस्ती में, छोटा सा घर बना ले, गोविन्द की बस्ती, तु राधे राधे गाले,
और झूम ले मस्ती में।
एक बार हाथ थामो, ब्रज स्वामीनी हमारा, कितने गुनाह किए है, गुनहगार हूँ तुम्हारा, करके कृपा उठा लो, आया तेरी बस्ती में, छोटा सा घर बना ले, गोविन्द की बस्ती, तु राधे राधे गाले, और झूम ले मस्ती में।
तू राधे राधे गाले और झूम ले मस्ती में || Tu Radhe Radhe Gale || SHRI DEVKINANDAN THAKUR JI MAHARAJ