ये नाम का झरना इसमें नहा के देख लिरिक्स
ये नाम का झरना,
इसमें नहा के देख,
बोलो जय कारा,
बोल मेरे श्री,
गुरु महाराज की जय।
ये नाम का झरना,
इसमें नहा के देख,
आजाये ताज़गी,
निर्मलता तुझमें।
डुबकी जो भी लगाते,
तर जाते है,
सुरती जो है मिलाते,
सुख पाते है,
जो भी आये गुरु के द्वारे,
पाये नाम नज़ारे।
नाम जपने से बढ़ता,
आत्मिक बल,
नाम जपने से घटते,
इस मन का बल,
नाम खुद भी है निर्भय,
करता सबको है निर्भय।
नाम देता सदा है ठंडी हवा,
नाम सरे दुखों की एक दवा,
जो भी नाम जपता,
सदा खुश वो रहता है।
दसा कहां तक,
गाऊंगा न सकूँ,
नाम की महिमा का,
अंत पा न सकूँ,
बस नाम मेरा है साथी,
मेरी सगली चिंता लाथी।
ll ये नाम का झरना इसमें नहा के देख ll Ye Naam Ka Jharna Isme Naha Ke Dekh ll By Bhakti Sangeet ll
New Bhajan 2023 Lyrics in Hindi