येशु बादशाह पैदा हुआ है


Naye Bhajano Ke Lyrics

येशु बादशाह पैदा हुआ है

राजाओं का राजा पैदा हुआ है,
येशु बादशाह पैदा हुआ है,
राजाओं का राजा पैदा हुआ है,
येशु बादशाह पैदा हुआ है।

येशु धरती पे आया,
चरणी में डेरा लगाया,
तेरा मेरा जीवन,
उसने सफल है किया,
सफल है किया,
येशु बादशाह पैदा हुआ है।

उसके आने से हर तरफ,
खुशियां घुल गई,
गहरी गहरी बातें उसके,
आने से खुल गई,
येशु धरती पे आया,
खुदा का प्यार,
हमको दिखाया,
हम को दिखाया,
येशु बादशाह पैदा हुआ है।

सदीयों से जिसका,
हमने किया इंतजार,
उसने आदम की,
शक्ल है ली धार,
येशु हर घर आया,
इंसान को अपना,
दोस्त है बनाया,
दोस्त है बनाया,
येशु बादशाह पैदा हुआ है।

येशु के आने से,
नजात का दर खुल गया,
तेरे मेरे जैसा पापी,
गुनाह से धूल गिया,
येशु मुखड़ा दिखाया,
गुनाह का रोग है मिटाया,
रोग है मिटाया,
येशु बादशाह पैदा हुआ है।
 



New Christmas Song | Yesu Rajaon Ka Raja | Yesu Badshah | Worshiper Swan Sisters | New Masihi Geet |
Next Post Previous Post