येशु मसीह देता खुशी लिरिक्स Yeshu Masih Deta Khushi
येशु मसीह देता खुशी,
करें महिमा उसकी,
पैदा हुआ बना इंसान,
देखो भागा शैतान।
नारे लगाओ जय गीत गाओ,
शैतान हुआ परेशान,
ताली बजाओ नाचो गाओ,
देखो भागा शैतान।
गिरने वालों उठो चलो,
यीशु बुलाता तुम्हें,
छोड़ दो डरना,
अब काहे मरना,
हुआ है जिन्दा यीशु मसीह,
येशु मसीह देता खुशी।
झुक जायेगा,
आसमां एक दिन,
यीशु राजा होगा बादलों पर,
देखेगी दुनिया,
यीशु शान मसीह की,
जुबां पे होगा ये गीत सभी के,
येशु मसीह देता खुशी।
यीशु मसीह देता खुशी || HINDI CHRISTIAN SONG|| JESUS CHRIST|