तुझे पूजे माँ संसार, मैं भी आयी तेरे द्वार, तू इतना करना माँ उपकार, मेरा भी करदो बेड़ा पार।
तेरे द्वारे जो कोई जाये, कभी वो खाली हाथ ना आये, तू ही अम्बे तू ही काली,
तेरा रूप ये सबको भाये, मुझको शक्ति देना माता, मुझको भक्ति देना माता, मैं पाउ तेरा ही माँ प्यार, मेरा भी करदो बेड़ा पार।
तेरी कितनी करू बड़ाई, असुरों से की थी लड़ाई,
Durga Mata Bhajan Lyrics Hindi
तेरी महिमा का क्या कहना, तू करती है जग की भलाई, जब भी धरा पे पाप बढ़ा है, दुष्टो का संघार करा है, माँ तूने ले लिया अवतार, मेरा भी करदो बेड़ा पार।
पर्वत पर माँ रहने वाली,
सब की माँ तू है रखवाली, तू माँ संकट हरने वाली, तू है जग में मात निराली, आस पूरी करो माता, झोली मेरी भरो माता, माँ दे दो राजमणि को भी प्यार, मेरा भी करदो बेड़ा पार।
नवरात्री Special 2018 I Tujhe Pooje Maa Sansar | Rajmani Arya | माता के भजन | Mata Rani Ke Bhajan