आये है गौरी गणेश आज मोरे अंगना में

आये है गौरी गणेश आज मोरे अंगना में

आये है गौरी गणेश,
आज मोरे अंगना में,
गूंजे जयकारे बाजे ढोल,
आज मोरे अंगना में।

हरे हरे मंडप तले,
चौंक पुराऊ,
बीच में गौरी गणेश को,
बिठाऊ,
होगा सकल शुभ काज,
आज मोरे अंगना में,
आये है गौरी गणेश।

गौरी को चुनरी,
गणेश को पीताम्बर,
फूलों का हार,
पहनाऊ अतिसुंदर,
माथे चढ़ाऊ सिन्दूर लाल,
आज मोरे अंगना में,
आये है गौरी गणेश।

अक्षत चंदन धुप और बाती,
चौमुख ज्योत जलाऊ,
दिन राति,
भोग लगाऊं भर थाल,
आज मोरे अंगना में,
आये है गौरी गणेश।

गौरी मैया देगी सुख सौभाग्य,
गणपति देंगे शुभ और लाभ,
विघ्नो का होगा विनाश,
आज मोरे अंगना में,
आये है गौरी गणेश।
 



SSDN:-आये है गौरी गणेश, आज मोरे अंगना में | Ganesh chaturthi bhajan | Ganesh Vandana | Ganesh bhajan

 
भक्त कहता है कि गौरी और गणेश उसके घर आए हैं। वह खुशी से जयकारे लगा रहा है। भक्त अपने घर में गौरी और गणेश की मूर्तियों को स्थापित करता है। वह उन्हें फूलों के हार पहनाता है और उनके माथे पर सिंदूर लगाता है।
Next Post Previous Post