भैरों बाबा तुम्हे सारे बधाई देने आये है
भैरव या भैरवनाथ को हिंदू धर्म में शिव के पांचवे अवतार माना जाता है। उन्हें शिव के उग्र रूप के रूप में भी जाना जाता है, जो बुराई और बाधाओं का नाश करते हैं। भैरव का शाब्दिक अर्थ है "भय से रक्षा करने वाला"। वे अपने भक्तों को सभी प्रकार की परेशानियों और कठिनाइयों से बचाते हैं। भैरव को अक्सर एक काले रंग के लंबे बालों और दाढ़ी वाले एक विशालकाय पुरुष के रूप में चित्रित किया जाता है। उनके सिर पर एक त्रिशूल होता है, और उनके हाथों में एक डमरू, एक खप्पर, और एक गदा होती है। भैरव जी का वाहन काला कुत्ता हैं। भैरव की पूजा पूरे भारत में की जाती है। उनके कई मंदिर पूरे देश में स्थित हैं। भैरव की पूजा विशेष रूप से नवरात्रि के दौरान की जाती है।
भैरों बाबा तुम्हे सारे बधाई देने आये है
भैरों बाबा तुम्हे,
सारे बधाई देने आये है,
जयंती भैरों बाबा की,
मनाने हम भी आये है,
भैरों बाबा तुम्हे,
सारे बधाई देने आये है।
सजाया काल भैरव को,
बड़े ही प्यार से हमने,
नजर लग जाए न तुमको,
ये तुम से कहने आये है,
भैरों बाबा तुम्हे,
सारे बधाई देने आये है।
हो शिव के रूप भैरव जी,
मनाते है सभी तुम को,
गुरु को रख के प्यारे की,
बलिईयां लेने आये है,
भैरों बाबा तुम्हे,
सारे बधाई देने आये है।
सभी के काम बनते,
काल भैरव की तपस्या से,
तुम्हरा नाम लेकर के,
बनाने काम आये है,
भैरों बाबा तुम्हे,
सारे बधाई देने आये है।
सभी धामों से भैरव जी,
तुम्हारा धाम है ऊंचा,
मिला जो कही नही हम को,
सभी कुछ तुम से पाए है,
भैरों बाबा तुम्हे,
सारे बधाई देने आये है।
सारे बधाई देने आये है,
जयंती भैरों बाबा की,
मनाने हम भी आये है,
भैरों बाबा तुम्हे,
सारे बधाई देने आये है।
सजाया काल भैरव को,
बड़े ही प्यार से हमने,
नजर लग जाए न तुमको,
ये तुम से कहने आये है,
भैरों बाबा तुम्हे,
सारे बधाई देने आये है।
हो शिव के रूप भैरव जी,
मनाते है सभी तुम को,
गुरु को रख के प्यारे की,
बलिईयां लेने आये है,
भैरों बाबा तुम्हे,
सारे बधाई देने आये है।
सभी के काम बनते,
काल भैरव की तपस्या से,
तुम्हरा नाम लेकर के,
बनाने काम आये है,
भैरों बाबा तुम्हे,
सारे बधाई देने आये है।
सभी धामों से भैरव जी,
तुम्हारा धाम है ऊंचा,
मिला जो कही नही हम को,
सभी कुछ तुम से पाए है,
भैरों बाबा तुम्हे,
सारे बधाई देने आये है।
भैरव बाबा तुम्हे सब बधाई देने आये है - Bhairava Ashtami 2020 - Sanjay Gulati - Bhairava Jayanti
भैरों बाबा हिंदू धर्म में भगवान शिव के एक उग्र रूप हैं। उन्हें भगवान शिव के गण के रूप में भी जाना जाता है, जो उनके अनुयायी और सहायक हैं। भैरों बाबा को बुराई और बाधाओं का नाश करने वाला माना जाता है। वे अपने भक्तों को सभी प्रकार की परेशानियों और कठिनाइयों से बचाते हैं।