चिंता करें भलाई हमारी इस माया जंजाल की लिरिक्स Chinta Kare Bhalai Bhajan Lyrics
चिंता करें भलाई हमारी,इस माया जंजाल की,
चिंता करें भलाई हमारी,
इस माया जंजाल की,
बलिहारी बलिहारी बोलो,
सतगुरु दीनदयाल की।
जिस मालिक ने जन्म दिया है,
अन्न वस्त्र भी दे देगा,
सिर ढकने को छत देगा,
वो खबर हमारी ले लेगा,
भजन करो बस चिंता छोड़ो,
रोटी दाल की,
बलहारी बलहारी बोलो,
चिंता करें भलाई हमारी,
इस माया जंजाल की,
बलिहारी बलिहारी बोलो,
सतगुरु दीनदयाल की।
क्षण भर को न हमे छोड़ता,
सदा हमारे साथ में है,
जीवन की सांसा की डोरी,
उस परम पिता के हाथ में है,
हंसना रोना जीना मरना,
बलहारी बलहारी बोलो,
चिंता करें भलाई हमारी,
इस माया जंजाल की,
बलिहारी बलिहारी बोलो,
सतगुरु दीनदयाल की।
कल काहे करे तू चिंता करता,
करना है सो राम करें,
नाम गुरु का भज ले मूरख,
यही तेरा उधार करें,
सतगुरु को तू रब मानले,
खोले मुक्ति द्वारा की,
जय बोलो जय बोलो,
मेरे सतगुरु दीनदयाल की,
चिंता करें भलाई हमारी,
इस माया जंजाल की,
बलिहारी बलिहारी बोलो,
सतगुरु दीनदयाल की।