युगों से युगों तक एक ही है राजा

युगों से युगों तक एक ही है राजा

यहोवा राजा है सामर्थ से भरा,
अनादि परमेश्वर वो ना टलेगा।

युगो से युगो तक एक ही है राजा,
महिमा के सिहांसन,
पर बैठा बादशाह,
वो है महान सर्वशक्तिमान,
उसकी हुकूमत और,
उसका ही प्रताप,
सदा राजा।

समुंदर की लहरों से,
यहोवा है महान,
पर्वत की ऊँचाई से,
ऊँचा येशु नाम।

युगों से युगों तक,
एक ही है राजा,
महिमा के सिहांसन,
पर बैठा बादशाह,
वो है महान सर्वशक्तिमान,
उसकी हुकूमत और,
उसका ही प्रताप,
सदा राजा।

आओ मिलकर हम सब गाएं,
उसका परचम हम लहरायें,
उसके सामने सर झुकाएं,
उसके नाम की जय जय गायें।

युगों से युगों तक,
एक ही है राजा,
महिमा के सिहांसन,
पर बैठा बादशाह,
वो है महान सर्वशक्तिमान,
उसकी हुकूमत और,
उसका ही प्रताप,
सदा राजा।
 



Sadaa Raja - Ft. @JosephRajAllamOfficial & Ketki Allam | Nations Of Worship | NOW Originals
Next Post Previous Post