दिल के दाग को धोवे कौन
दिल के दाग को धोवे कौन लिरिक्स
दिल के दाग को धोवे कौन,दिल के दाग को धोवे कौन,
लहू जो कि क्रूस से जारी,
मेरे मर्ज को खोवे कौन,
लहू जो कि क्रूस से जारी।
वह चश्मा है मामूर,
दाग़ दिल के करता दूर,
है मुझको दिल मन्जूर,
लहू जो कि क्रूस से जारी।
मेरे मर्ज का शाफी है,
लहू जो कि क्रूस से जारी,
मुआफी को वह काफी है,
लहू जो कि क्रूस से जारी।
मेरी वह उम्मीद है खास,
लहू जो कि क्रूस से जारी,
रास्ती का है खुश लिबास,
लहू जो कि क्रूस से जारी।
दुख तकलीफ में है पनाह,
लहू जो कि क्रूस से जारी,
वह है मेरे घर की राह,
लहू जो कि क्रूस से जारी।
वह है मेरे कर्ज का दाम,
लहू जो कि क्रूस से जारी,
वह है मेरा खास इनाम,
लहू जो कि क्रूस से जारी।
Dil Ke Daag l दिल के दाग | Hindi Christian Song | Filadelfia Music