जय जय गणेशा श्री गणेशा पूजा करूँ मैं तुम्हारी लिरिक्स
Saroj Jangir
जय जय गणेशा श्री गणेशा पूजा करूँ मैं तुम्हारी लिरिक्स Jay Ganesha Puja Karu Lyrics
जय जय गणेशा श्री गणेशा, पूजा करूँ मैं तुम्हारी, जय जय गणेशा श्री गणेशा, पूजा करूँ मैं तुम्हारी हमेशा।
काहे का दीपक काहे की बाती, काहे का तेल जलाऊँ हमेशा, जय जय गणेशा श्री गणेशा, पूजा करूं मैं तुम्हारी हमेशा।
माटी का दीपक रुई की बाती, तिलों का तेल जलाऊँ हमेशा, जय जय गणेशा श्री गणेशा,
Ganesh Bhajan Lyrics Hindi
पूजा करूँ मैं तुम्हारी हमेशा,
काहे का टीका काहे का अर्पण, काहे का फूल चढ़ाऊं हमेशा, जय जय गणेशा श्री गणेशा, पूजा करूँ मैं तुम्हारी हमेशा।
चंदन का टीका चावल का अर्पण, गेंदे का फूल चढ़ाऊं हमेशा,
जय जय गणेशा श्री गणेशा, पूजा करूँ मैं तुम्हारी हमेशा।
काहे का फल और काहे का मेवा, काहे का भोग लगाऊ हमेशा, जय जय गणेशा श्री गणेशा, पूजा करूँ मैं तुम्हारी हमेशा।
केले का फल और नारियल का मेवा, लड्डूवन का भोग लगाऊँ हमेशा, जय जय गणेशा श्री गणेशा, पूजा करूँ मैं तुम्हारी हमेशा।
गणेश चतुर्थी भजन | जय जय गणेशा श्री गणेशा पूजा करूँ मै तुम्हारी हमेशा | Jai Jai Ganesha Shri Ganesha
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।