मेरी रूठ गई है मैया को मनाऊँ कैसे

मेरी रूठ गई है मैया को मनाऊँ कैसे

मेरी रूठ गई है मैया को,
मनाऊँ कैसे,
मनाऊँ कैसे रिझाऊ कैसे।

आस पास कहीं डेरा नहीं है,
डेरा नहीं है कहीं डेरा नहीं है,
दूर जम्मू मैं तो जाऊं कैसे,
मेरी रूठ गई मैया को,
मनाऊँ कैसे।

फूलों की माला माँ को ना भाती,
भाती नही माँ को ना भाती,
मुंडो की माला मैं लाऊं कैसे,
मेरी रूठी है मैया मनाऊँ कैसे।

लाल नीली चुनरी माँ को ना भाती,
माँ को ना भाती जी मां को ना भाती,
लाल चुनरिया मैं लाऊं कैसे,
मेरी रूठी है मैया को मनाऊँ कैसे।
 



SSDN:-मेरी रूठ गई है मैया को मनाऊँ कैसे| New Mata Rani bhajan | Navratri 2023 | mata ki bhente#durga
Next Post Previous Post