बाबा मैं हारा हूं लिरिक्स
सांवरिया मुझे जीत दिला दे,
मुझको अपना दर्श दिखा दे,
दर्श दिखा दे खाटू वाले,
मैं जग से हारा हूं,
बाबा मैं हारा हूं,
बाबा मैं हारा हूं।
देखो ना मेरी ये हालत,
मैं भी तो हूं तेरा बालक,
मैं तेरा बालक,
तू जगपालक,
फिर क्यों मै हारा हूं,
बाबा मैं हारा हूं,
बाबा मैं हारा हूं।
जो भी सांचे मन से आए,
खाली ना उसको लौटाए,
कैसे बताऊं मैं सांवरिया,
कितना मैं हारा हूं,
बाबा मैं हारा हूं,
बाबा मैं हारा हूं।
तेरे सहारे जो हो कन्हैया,
कैसे डूबे उसकी नैया,
पार लगाने वाले बाबा,
मैं गम का मारा हूं,
बाबा मैं हारा हूं,
बाबा मैं हारा हूं।
बाबा मैं हारा हूं,
सांवरिया मुझे जीत दिला दे,
मुझको अपना दर्श दिखा दे,
दर्श दिखा दे खाटू वाले,
मैं जग से हारा हूं,
बाबा मैं हारा हूं,
बाबा मैं हारा हूं।
बाबा मैं हारा हूँ Bhajan - Kanhiya Mittal New Khatu Shyam Bhajan | Baba Main Haara Hun