गजब हो गया भजन लिरिक्स
गजब हो गया भजन लिरिक्स
मारा मारा ज़माने में,
फिरता था मैं,
इनकी चौखट पे आना,
गजब हो गया,
जब सहारा मिला ना,
कहीं पर मुझे,
जब सहारा मिला ना,
कहीं पर मुझे,
इनको उंगली थमाना,
गजब हो गया।
आँधिया गम की थी,
मन परेशान था,
क्या मुकद्दर मेरे,
देख हैरान था,
अब लकीरें भी,
माथे की खिलने लगी,
बस सर का झुकाना,
गजब हो गया,
मारा मारा ज़माने में,
फिरता था मैं,
इनको उंगली थमाना,
गजब हो गया।
मांगने की जरुरत,
पड़ी ही नहीं,
हाँ जरुरत से ज्यादा,
दिया श्याम ने,
एक रिश्ता बनाया था,
बस श्याम में,
इनका बस वो निभाना,
गजब हो गया,
मारा मारा ज़माने में,
फिरता था मैं,
इनको उंगली थमाना,
गजब हो गया।
हारने का मजा भी है,
पंकज अलग,
जब सहारा मिले,
श्याम सरकार का,
अब कहीं और कहने,
की फुर्सत नहीं,
इनको अर्जी सुनाना,
गजब हो गया,
मारा मारा ज़माने में,
फिरता था मैं,
इनको उंगली थमाना,
गजब हो गया।
मारा मारा ज़माने में,
फिरता था मैं,
इनकी चौखट पे आना,
गजब हो गया,
जब सहारा मिला ना,
कहीं पर मुझे,
जब सहारा मिला ना,
कहीं पर मुझे,
इनको उंगली थमाना,
गजब हो गया।
फिरता था मैं,
इनकी चौखट पे आना,
गजब हो गया,
जब सहारा मिला ना,
कहीं पर मुझे,
जब सहारा मिला ना,
कहीं पर मुझे,
इनको उंगली थमाना,
गजब हो गया।
आँधिया गम की थी,
मन परेशान था,
क्या मुकद्दर मेरे,
देख हैरान था,
अब लकीरें भी,
माथे की खिलने लगी,
बस सर का झुकाना,
गजब हो गया,
मारा मारा ज़माने में,
फिरता था मैं,
इनको उंगली थमाना,
गजब हो गया।
मांगने की जरुरत,
पड़ी ही नहीं,
हाँ जरुरत से ज्यादा,
दिया श्याम ने,
एक रिश्ता बनाया था,
बस श्याम में,
इनका बस वो निभाना,
गजब हो गया,
मारा मारा ज़माने में,
फिरता था मैं,
इनको उंगली थमाना,
गजब हो गया।
हारने का मजा भी है,
पंकज अलग,
जब सहारा मिले,
श्याम सरकार का,
अब कहीं और कहने,
की फुर्सत नहीं,
इनको अर्जी सुनाना,
गजब हो गया,
मारा मारा ज़माने में,
फिरता था मैं,
इनको उंगली थमाना,
गजब हो गया।
मारा मारा ज़माने में,
फिरता था मैं,
इनकी चौखट पे आना,
गजब हो गया,
जब सहारा मिला ना,
कहीं पर मुझे,
जब सहारा मिला ना,
कहीं पर मुझे,
इनको उंगली थमाना,
गजब हो गया।
RESHMI SHARMA: GAZAB HO GAYA - गज़ब हो गया | New Shyam Baba Bhajan | Latest Shyam Bhajan
"Mara mara zamane mein,
Firta tha main,
Inki chaukhat pe aana,
Gajab ho gaya,
Jab sahara mila na,
Kahin par mujhe,
Jab sahara mila na,
Kahin par mujhe,
Inko ungli thamana,
Gajab ho gaya.
Firta tha main,
Inki chaukhat pe aana,
Gajab ho gaya,
Jab sahara mila na,
Kahin par mujhe,
Jab sahara mila na,
Kahin par mujhe,
Inko ungli thamana,
Gajab ho gaya.
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
