गौरा रानी ने भेजा सुहाग सुहागन तेरे लिए

गौरा रानी ने भेजा सुहाग सुहागन तेरे लिए

Latest Bhajan Lyrics

  गौरा रानी ने भेजा सुहाग,
सुहागन तेरे लिए,
गौरा रानी ने भेजा सुहाग,
सुहागन तेरे लिये।

टीका भी भेजा माँ ने,
झुमर भी भेजा,
और भेजी है बिंदिया लाल,
सुहागन तेरे लिये,
गौरा रानी ने भेजा सुहाग,
सुहागन तेरे लिये।

चुडियाँ भी भेजी माँ ने,
कंगना भी भेजा,
और भेजी है मेंहदी लाल,
सुहागन तेरे लिये,
गौरा रानी ने भेजा सुहाग,
सुहागन तेरे लिये।

पायल भी भेजी माँ ने,
बिछुए भी भेजे,
और भेजी है महावर लाल,
सुहागन तेरे लिये,
गौरा रानी ने भेजा सुहाग,
सुहागन तेरे लिये।

लहंगा भी भेजा माँ ने,
चोली भी भेजी,
और भेजी है चुनरिया लाल,
सुहागन तेरे लिये,
गौरा रानी ने भेजा सुहाग,
सुहागन तेरे लिये।

गौरा रानी ने भेजा सुहाग,
सुहागन तेरे लिए,
गौरा रानी ने भेजा सुहाग,
सुहागन तेरे लिये।
 

 


करवा चौथ गीत | गौरा रानी ने भेजा सुहाग सुहागन तेरे लिए | Gora Rani Ne Bheja Suhag -Karwa Chauth 2023
Next Post Previous Post