हे विष्णु प्रिया सागर तनया माता लक्ष्मी

हे विष्णु प्रिया सागर तनया माता लक्ष्मी

Latest Bhajan Lyrics

  हे विष्णु प्रिया सागर तनया,
माता लक्ष्मी,
हे विष्णुप्रिया सागर तनया,
माता लक्ष्मी नमोस्तुते,
हे सुखकारिणी दुखहारिणी,
जगत माता नमोस्तुते,
माँ लक्ष्मी वर दो,
माँ लक्ष्मी वर दो।

धन धान्य प्रदान करो माँ,
सिद्धि बुद्धि से युक्त करो,
देकर भौतिक सुख इस जग के,
जग के मोह से मुक्त करो,
माँ लक्ष्मी वर दो,
माँ लक्ष्मी वर दो।

धन धान्य प्रदान करो माँ,
सिद्धि बुद्धि से युक्त करो,
देकर भौतिक सुख इस जग के,
जग के मोह से मुक्त करो,
हे नारायणी भव भयतारिणी,
कंचनधारिणी नमोस्तुते,
हे सुखकारिणी दुखहारिणी,
जगत माता नमोस्तुते,
माँ लक्ष्मी वर दो,
माँ लक्ष्मी वर दो।

बनें मनस्वी करो यशस्वी,
आशीर्वाद प्रदान करो,
जग में कुछ अच्छा कर जायें,
मेरे शीश पे हाथ धरो,
माँ लक्ष्मी वर दो,
माँ लक्ष्मी वर दो।

बनें मनस्वी करो यशस्वी,
आशीर्वाद प्रदान करो,
जग में कुछ अच्छा कर जायें,
मेरे शीश पे हाथ धरो,
त्रिभुवनतारिणी पतितनिवारिणी,
कलुषविनाशिनी नमोस्तुते,
हे सुखकारिणी दुखहारिणी,
जगत माता नमोस्तुते,
माँ लक्ष्मी वर दो,
माँ लक्ष्मी वर दो।

तन मन धन से दीन दुखी की,
सेवा के हम योग्य रहें,
धर्म अर्थ और काम मोक्ष का,
जीवन में संयोग रहे,
माँ लक्ष्मी वर दो,
माँ लक्ष्मी वर दो।

तन मन धन से दीन दुखी की,
सेवा के हम योग्य रहें,
धर्म अर्थ और काम मोक्ष का,
जीवन में संयोग रहे,
नरकनिवारिणी स्वर्गप्रदायिनी,
हे भुवनेश्वरी नमोस्तुते,
हे सुखकारिणी दुखहारिणी,
जगत माता नमोस्तुते,
माँ लक्ष्मी वर दो,
माँ लक्ष्मी वर दो।

विनय हैं करते तुमसे माता,
अंतर्मन में बस जाओ,
तमस हमारे हर लो सारे,
ज्योति बन मन में आओ,
माँ लक्ष्मी वर दो,
माँ लक्ष्मी वर दो।

विनय हैं करते तुमसे माता,
अंतर्मन में बस जाओ,
तमस हमारे हर लो सारे,
ज्योति बन मन में आओ,
विष्णुसंगिनी दिव्यस्वरूपिणी,
उलूकवाहिनी नमोस्तुते,
हे सुखकारिणी दुखहारिणी,
जगत माता नमोस्तुते,
माँ लक्ष्मी वर दो,
माँ लक्ष्मी वर दो।
 

 


हे विष्णु प्रिया सागर तनया माता लक्ष्मी Hey Vishnu Priye Mata Laxmi | Laxmi Song | Lakshmi Bhjaan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post