होके शेर सवार मैया आई है
होके शेर सवार मैया आई है लिरिक्स
माँ तुमसे मैं क्या मांगू,
बिन मांगे सब तुम देती हो,
जो मैं सोच नहीं पाता हूं,
वो मेरी झोली में डाल देती हो।
आज हमारे घर में मैया आई है,
ढेरो खुशियां संग में लेके आई है।
घर में माँ की ज्योत जगेगी,
मैया सबकी झोली भरेगी,
माँ होके शेर सवार देखो आई है,
ढेरो खुशियां संग में लेके आई है।
जगराते में माँ के दीवाने,
झूमे नाचे खुशियां मनाते,
माँ करने बेड़ा पार देखो आई है,
ढेरो खुशियां संग में लेके आई है।
माँ की डगर का राही बन के,
आदित्य आये दर पे माँ के,
मैया देने अपना प्यार देखो आई है,
ढेरो खुशियां संग में लेके आई है।
बिन मांगे सब तुम देती हो,
जो मैं सोच नहीं पाता हूं,
वो मेरी झोली में डाल देती हो।
आज हमारे घर में मैया आई है,
ढेरो खुशियां संग में लेके आई है।
घर में माँ की ज्योत जगेगी,
मैया सबकी झोली भरेगी,
माँ होके शेर सवार देखो आई है,
ढेरो खुशियां संग में लेके आई है।
जगराते में माँ के दीवाने,
झूमे नाचे खुशियां मनाते,
माँ करने बेड़ा पार देखो आई है,
ढेरो खुशियां संग में लेके आई है।
माँ की डगर का राही बन के,
आदित्य आये दर पे माँ के,
मैया देने अपना प्यार देखो आई है,
ढेरो खुशियां संग में लेके आई है।
Navratri 2023 | Maiya Aayi Hai | होके शेर सवार मैया आई है | Mata Rani Bhajan | Aditya Pandit
