आया नवरात्रि का त्यौहार लिरिक्स Aaya Navratri Ka Tyonhar Lyrics
जगदम्बे के दरबार,
भक्तजन नाचेंगे मस्ती में,
नवरात्रों का त्योहार,
भक्तजन नाचेंगे मस्ती में,
नाचेंगे मस्ती भक्तजन,
नाचेंगे मस्ती,
मेरी मैया के दरबार,
भक्तजन नाचेंगे मस्ती में।
जगराते की तैयारी है मैया के,
गुण गाते सब,
नर नारी है मैया के,
आई है नई बहार,
भक्तजन नाचेंगे मस्ती,
जगदम्बे के दरबार,
भक्तजन नाचेंगे मस्ती में,
करके मां का दीदार,
भगत जन नाचेंगे मस्ती में।
बजते हैं ढोल नगारे भी मैया के,
सेवक आते हैं द्वारे भी मैया के,
करे सबको माँ स्वीकार,
भक्तजन नाचेंगे मस्ती में,
जगदम्बे के दरबार,
भक्तजन नाचेंगे मस्ती में,
नवरात्रों का त्योहार,
भक्तजन नाचेंगे मस्ती में।
पहाड़ों से मैया आई है जागे में,
मगन ने धूम मचाई है जागे में,
यह भर देती भंडार,
भगत जन नाचेंगे मस्ती में,
जगदम्बे के दरबार,
भक्तजन नाचेंगे मस्ती में,
करके मां का दीदार,
भगत जन नाचेंगे मस्ती में।
जगजननी,
शेरावाली है मैया जी,
शारदा लक्ष्मी,
महाकाली है मैया जी,
यो भूलन त्यागी बलिहार,
भगत जन नाचेंगे मस्ती,
जगदम्बे के दरबार,
भक्तजन नाचेंगे मस्ती में,
नवरात्रों का त्योहार,
भक्तजन नाचेंगे मस्ती में।
नाचेंगे मस्ती भक्तजन,
नाचेंगे मस्ती,
मेरी मैया के दरबार,
भक्तजन नाचेंगे मस्ती में।