जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है

जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है

Latest Bhajan Lyrics

 जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है,
अभी हमने जी भर के देखा नहीं है,
जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है,
अभी हमने जी भर के देखा नहीं है।

कैसी घड़ी आज जीवन की आई,
अपने ही प्राणों की करते विदाई,
अब ये अयोध्या हमारी नहीं है,
जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है,
अभी हमने जी भर के देखा नहीं है।

माता कौशल्या की आंखों के तारे,
दशरथ जी के राज दुलारे,
कभी ये अयोध्या को भुलाना नहीं है,
जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है,
अभी हमने जी भर के देखा नहीं है।

जाओ प्रभु अब समय हो रहा है,
घरों का उजाला भी कम हो रहा है,
अंधेरी निशा का ठिकाना नहीं है,
जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है,
अभी हमने जी भर के देखा नहीं है।
 

 


जरा देर ठहरो राम तमन्ना अभी बाकी है | Zara Der Thehro Ram | Shree Ram Bhajan | New Bhajan 2023
Next Post Previous Post