खाली हाथ आया है खाली हाथ जायेगा

खाली हाथ आया है खाली हाथ जायेगा


Latest Bhajan Lyrics
 
 तूने जो कमाया है, वो दूसरा ही खाएगा,
खाली हाथ आया है, खाली हाथ जाएगा,
खाली हाथ आया है, खाली हाथ जाएगा।।

जब तलक ये सांसे है, तब तलक ये रिश्ते है,
जब तलक ये सांसे है, तब तलक ये रिश्ते है,
साँस रुक जाएगी, रिश्ता छूट जाएगा,
खाली हाथ आया है, खाली हाथ जाएगा।।

तूने सबके जख्मो पर, रखा हर समय मरहम,
तूने सबके जख्मो पर, रखा हर समय मरहम,
बाद मरने के तुझको, कोई रख ना पाएगा,
खाली हाथ आया है, खाली हाथ जाएगा।।

तूने जो कमाया है, वो दूसरा ही खाएगा,
खाली हाथ आया है, खाली हाथ जाएगा,
खाली हाथ आया है, खाली हाथ जाएगा।।
 

 

तूने जो कमाया है दूसरा ही खाये गा खाली हाथ आया है खाली हाथ जाएगा//धीरज पांडेय जागरण स्टेज प्रोग्राम

Tu ne jo kamaaya hai, wo doosra hi khaayega,
Khali haath aaya hai, khali haath jaayega,
Khali haath aaya hai, khali haath jaayega.

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post