(मुखड़ा) सुन हाल मेरा शेरावालिये, कर पार बेड़ा शेरावालिये, मैया, तेरे सिवा मेरा कोई नहीं, कर मुझपे दया, भोली माँ, सुन हाल मेरा शेरावालिये, कर पार बेड़ा शेरावालिये।।
(अंतरा) कैसे छोड़ूँ दामन तेरा,
दर से तेरे है आस मुझे माँ, प्यार से झोली भर देगी तू, तुझ पर है विश्वास मुझे माँ, मैं आँखों में आँसू लेकर जाऊँ कहाँ, सुन हाल मेरा शेरावालिये, कर पार बेड़ा शेरावालिये।।
ले ले मुझको अपनी शरण में, चाहे मुझे कुछ और न दे माँ, तेरे चरणों की सेवा को,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
तरस रही हूँ जन्मों से माँ, आई हूँ ठुकरा के मैया सारा जहाँ, सुन हाल मेरा शेरावालिये, कर पार बेड़ा शेरावालिये।।
ना कर देरा, कर दे मेहरा, मैं सदके, मैं वारी मैया, भीख दया की दे दे मुझको, तू है मेरी प्यारी मैया, तेरे बाजू अपना दुखड़ा किसको कहवा,
सुन हाल मेरा शेरावालिये, कर पार बेड़ा शेरावालिये।।
(पुनरावृत्ति) सुन हाल मेरा शेरावालिये, कर पार बेड़ा शेरावालिये, मैया, तेरे सिवा मेरा कोई नहीं, कर मुझपे दया, भोली माँ, सुन हाल मेरा शेरावालिये, कर पार बेड़ा शेरावालिये।।
सुन हाल मेरा शेरांवालिये Sun Haal Mera Sheranwaliye |Devi Bhajan| ANURADHA PAUDWAL,Mamta Ka Mandir
Devi Bhajan: SUN HAAL MERA SHERANWALIYE Singer: Anuradha Paudwal Music Director: GIRISH ASHISH Lyricist: NAQSH LAYALPURI