मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे घनश्याम

मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे घनश्याम सांवरिया मेरे



Latest Bhajan Lyrics

 मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
घनश्याम सांवरिया मेरे,
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
घनश्याम सांवरिया मेरे,
तेरे बिन मेरा है कौन यहां,
प्रभु तुम्हें छोड़ अब जाऊं कहां,
मैं तो आन पड़ा दर तेरे,
घनश्याम सांवरिया मेरे,
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
घनश्याम सांवरिया मेरे।

मैंने जन्म लिया जग में आया,
तेरी कृपा से नर तन पाया,
तूने किये उपकार घनेरे,
घनश्याम सांवरिया मेरे,
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
घनश्याम सांवरिया मेरे।

मेरे नैना कब से तरस रहे,
सावन भादों है बरस रहे,
छाये घनघोर अंधेरे,
घनश्याम सांवरिया मेरे,
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
घनश्याम सांवरिया मेरे।

हरि आ जाओ,
अब और ना हमको तरसाओ,
काटो जन्म मरण के फेरे,
घनश्याम सांवरिया मेरे,
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
घनश्याम सांवरिया मेरे।

जिस दिन से दुनिया में आया,
मैने पल भर चैन नहीं पाया ,
सहे कष्ट पे कष्ट घनेरे,
घनश्याम सांवरिया मेरे,
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
घनश्याम सांवरिया मेरे।

मेरे सारे सहारे छूट गए,
तुम भी जो मुझसे रूठ गए,
आओ करने दूर अंधेरे,
घनश्याम सांवरिया मेरे,
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
घनश्याम सांवरिया मेरे।

तेरे बिन मेरा है कौन यहां,
प्रभु तुम्हें छोड़ अब जाऊं कहां,
मैं तो आन पड़ा दर तेरे,
घनश्याम सांवरिया मेरे,
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
घनश्याम सांवरिया मेरे।

मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
घनश्याम सांवरिया मेरे,
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
घनश्याम सांवरिया मेरे,
तेरे बिन मेरा है कौन यहां,
प्रभु तुम्हें छोड़ अब जाऊं कहां,
मैं तो आन पड़ा दर तेरे,
घनश्याम सांवरिया मेरे,
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
घनश्याम सांवरिया मेरे।
 

 


मेरा कोई न सहारा बिन तेरे - Mera Koi Na Sahara Bin Tere - श्री बांके बिहारी भजन~Shree Krishna Bhajan

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Next Post Previous Post