मेरे राम दया के सागर हैं
मेरे राम, दया के सागर हैं,
मेरी विगड़ी बनाओ, तो जाने ॥
त्रेता में आए, तो क्या आए,
द्वापर में आए, तो क्या आए,
कल्युग में आओ, तो जाने,
मेरी विगड़ी बनाओ, तो जाने,
मेरी विगड़ी बनाओ, तो जाने ॥
अयोधिया में आए, तो क्या आए,
मथुरा में आए, तो क्या आए,
मेरे घर में आओ, तो जाने,
मेरी विगड़ी बनाओ, तो जाने,
मेरी विगड़ी बनाओ, तो जाने ॥
मंदिर में आए, तो क्या आए,
मूर्त में आए, तो क्या आए,
मेरे दिल में आओ, तो जाने,
मेरी विगड़ी बनाओ, तो जाने,
मेरी विगड़ी बनाओ, तो जाने ॥
दशरथ घर आए, तो क्या आए,
यशोधा घर आए, तो क्या आए,
मेरे घर आओ, तो जाने,
मेरी विगड़ी बनाओ, तो जाने,
मेरी विगड़ी बनाओ, तो जाने ॥
पूजा में आए, तो क्या आए,
आरती में आए, तो क्या आए,
मेरे कीर्तन आओ, तो जाने,
मेरी विगड़ी बनाओ, तो जाने,
मेरी विगड़ी बनाओ, तो जाने ॥
मेरे राम दया के सागर हैं मेरी बिगड़ी बनाओ youtube viral भक्ति भाव से भरा राम भजन lyrical
"Mere Ram, daya ke sagar hain,
Meri vigadi banao, to jaane.
Treta mein aaye, to kya aaye,
Dwapar mein aaye, to kya aaye,
Kalyug mein aao, to jaane,
Meri vigadi banao, to jaane,
Meri vigadi banao, to jaane.