मेरे श्याम तेरे नाम का ही डंका बाजे रे
मेरे श्याम तेरे नाम का ही डंका बाजे रे
मेरे श्याम तेरे नाम,
का ही डंका बाजे रे,
तेरे आगे झुकते बाबा,
राजे और महाराजे रे।।
सांवरिया जो नाम तेरा,
ले लेता है प्यार से,
उस प्रेमी को डर है कैसा,
बाबा इस संसार से,
हर प्रेमी के मन में बाबा,
तू ही तू विराजे रे,
तेरे आगे झुकते बाबा,
राजे और महाराजे रे।।
बाबा तेरा रूप मैं,
जी भर के निहार लूँ,
भीगे नैनो से मैं तेरी,
आरती उतार लूँ,
गेंदा और गुलाब से,
सांवरिया तू साजे रे,
तेरे आगे झुकते बाबा,
राजे और महाराजे रे।।
लीले पे सवार होके,
जब तू चले शान से,
चाँद और सितारे देखें,
तुझे आसमान से,
लीले के पाँव के घुँघरू,
छमछम छमछम बाजे रे,
तेरे आगे झुकते बाबा,
राजे और महाराजे रे।।
मेरे श्याम तेरे नाम,
का ही डंका बाजे रे,
तेरे आगे झुकते बाबा,
राजे और महाराजे रे।।
का ही डंका बाजे रे,
तेरे आगे झुकते बाबा,
राजे और महाराजे रे।।
सांवरिया जो नाम तेरा,
ले लेता है प्यार से,
उस प्रेमी को डर है कैसा,
बाबा इस संसार से,
हर प्रेमी के मन में बाबा,
तू ही तू विराजे रे,
तेरे आगे झुकते बाबा,
राजे और महाराजे रे।।
बाबा तेरा रूप मैं,
जी भर के निहार लूँ,
भीगे नैनो से मैं तेरी,
आरती उतार लूँ,
गेंदा और गुलाब से,
सांवरिया तू साजे रे,
तेरे आगे झुकते बाबा,
राजे और महाराजे रे।।
लीले पे सवार होके,
जब तू चले शान से,
चाँद और सितारे देखें,
तुझे आसमान से,
लीले के पाँव के घुँघरू,
छमछम छमछम बाजे रे,
तेरे आगे झुकते बाबा,
राजे और महाराजे रे।।
मेरे श्याम तेरे नाम,
का ही डंका बाजे रे,
तेरे आगे झुकते बाबा,
राजे और महाराजे रे।।
तेरे नाम का डंका बाजे रे | Tere Naam Ka Danka Baaje Re | Khatu Shyam Bhajan | Chhavi Kashyap
"Mere Shyam tere naam,
Ka hi danka baaje re,
Tere aage jhukte baba,
Raje aur maharaje re.
Ka hi danka baaje re,
Tere aage jhukte baba,
Raje aur maharaje re.
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
