मुझे तुझपे भरोसा है ओ सुनले श्याम

मुझे तुझपे भरोसा है ओ सुनले श्याम

Latest Bhajan Lyrics

  दुनिया में अकेला हूँ,
नही कोई साथ मेरे,
मुझे तुझपे भरोसा है,
ओ सुनले श्याम मेरे,
दुनियां में अकेला हूँ।

मैं और कहाँ जाऊं,
मेरा कोई ठिकाना नहीं,
मैं टूट ही जाऊंगा,
मुझे तुम ठुकराना नही,
बस इतनी किरपा करना,
तू दिल में रहना मेरे,
मुझे तुझपे भरोसा हैं,
ओ सुनले श्याम मेरे,
दुनियां में अकेला हूँ।

जग की खाऊं ठोकर,
क्या मैं अच्छा लगता,
अब तू ही बता मुझको,
क्या कुछ तेरा नहीं लगता,
होगी बदनामी तेरी,
जो तू नही साथ मेरे,
मुझे तुझपे भरोसा हैं,
ओ सुनले श्याम मेरे,
दुनियां में अकेला हूँ।

मेरे श्याम तेरी महिमा,
सारे जग ने जानी है,
हारे के सहारे हो,
ये सबने मानी है,
कहता श्याम का पागल अजय,
आशु चरणों में तेरे,
मुझे तुझपे भरोसा हैं,
ओ सुनले श्याम मेरे,
दुनियां में अकेला हूँ।

दुनिया में अकेला हूँ,
नही कोई साथ मेरे,
मुझे तुझ पे भरोसा है,
ओ सुन ले श्याम मेरे,
दुनियां में अकेला हूँ।
 

 


New Khatu Shyam Bhajan ||Bharosa || भरोसा खाटू श्याम जी के सुपर हिट भजन || Superhit New Bhajan ||

Duniya mein akela hoon,
Koi saath mere nahin,
Mujhe tujhpe bharosa hai,
O sunle Shyam mere,
Duniya mein akela hoon.

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post