मईया दर्शन कैसे पाऊँ तेरी बड़ी ही दूर नगरीया

मईया दर्शन कैसे पाऊँ तेरी बड़ी ही दूर नगरीया भजन

(मुखड़ा)
मैया दर्शन कैसे पाऊँ,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया,
मैंने देखी ना है डगरिया,
मैया दर्शन कैसे पाऊँ,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया।।

(अंतरा)
मैया, सिंह पे चढ़ के आओ,
दासी को दरश दिखलाओ,
दासी को दरश दिखलाओ,
मैया, सिंह पे चढ़ के आओ,
मैं तो पल-पल आस लगाऊँ,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया,
मैया दर्शन कैसे पाऊँ,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया।।

(अंतरा)
तेरे नवराते माँ आए,
भक्तों ने भवन सजाए,
भक्तों ने भवन सजाए,
तेरे नवराते माँ आए,
तेरी जगमग ज्योत जलाऊँ,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया,
मैया दर्शन कैसे पाऊँ,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया।।

(अंतरा)
हे जगदम्बे वरदानी,
मुझे दो वरदान भवानी,
मुझे दो वरदान भवानी,
हे जगदम्बे वरदानी,
गोद में मैं भी लाल खिलाऊँ,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया,
मैया दर्शन कैसे पाऊँ,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया।।

(पुनरावृति)
मैया दर्शन कैसे पाऊँ,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया,
मैंने देखी ना है डगरिया,
मैया दर्शन कैसे पाऊँ,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया।।


वैष्णो महामाई का भजन || मइया दर्शन कैसे पाऊँ तेरी बड़ी ही दूर नगरिया || Maiya Darshan Kaise Paun

Album: Maiyaji Teri Pyari Chunariya
Singer :Anjali Jain
Music : Jitu
Label : Brijwani Cassettes
Produced By : Sajal

Next Post Previous Post